Animal Video : आरिफ के बाद सारस और चंदन की दोस्ती छाई, लोग बोले ये है प्रेम
Jun 16, 2023, 19:01 PM IST
Animal Video : राजनीतिक रूप में चर्चित जिला अमेठी एक बार पशु पक्षी के प्रेम और बिछड़ने की विवाद में चर्चा का विषय बन रहा है. अमेठी में सारस मिलने का सिलसिला जारी है कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की इसी जनपद अमेठी में सारस राजनीति की चर्चा का केंद्र था आरिफ और सारस की दोस्ती और फिर बिछड़ना एक साथ सामने आया था. एक बार फिर से सारस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है दरअसल पूरा मामला अमेठी जनपद के संग्रामपुर विकासखंड के सहजीपुर का है जहां के रहने वाले चंदन और सारस की दोस्ती सामने आई है. देखिए वीडियो-