Animal Video: कभी छेड़ा, कभी दुलारा, कभी पटका, टाइगर्स की मस्ती देख याद आ जाएगा बचपन
Jul 15, 2023, 14:25 PM IST
Animal Video, Tiger: चंद्रपुर के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में बाघ शावकों की मस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई के विवान करापुरकर और ड्राइवर प्रवीण बावने ने अलीज़ांजा बफर क्षेत्र में दृश्य कैद किए. ताडोबा में हरी चादर में लिपटे 2 चुलबुले बाघिन शावकों की मस्ती, अठखेलियां करते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गई. देखिए वीडियो-