Animal video: प्यास से परेशान था शेर शख्स के हाथ में पानी की बोतल देखते ही उसपर टूट पड़ा, देंखे वीडियो
Jul 03, 2023, 15:43 PM IST
Animal video of dangerous lion: सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों की धड़कने बढ़ गई हैं, इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे गर्मी से परेशान शेर को जोरों की प्यास लगी थी, तभी सामने से एक शख्स पानी की बोतल लेकर आ जाता है जिसके बाद शेर उसपर टूट पड़ता है, देंखे वीडियो