Animal Video : गजराज को देख दुबक गया टाइगर, लोग बोले कौन है जंगल का राजा
May 01, 2023, 20:08 PM IST
Animal Video, Tiger vs Elephant : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग हैरत में रह गए. वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक टाइगर हाथी के झुंड को देखकर छुप जाता है, इस घटना को देख सभी हैरत में है. IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि कैसे एक जानवर दूसरे जानवर के लिए रास्ता छोड़ता है. देखिए वीडियो-