Animal video: शावकों के साथ टहलती दिखी बाघिन रिद्धी, कैमरे में कैद हुआ रणथम्भौर का अद्भुत नजारा
Jul 02, 2024, 16:28 PM IST
Tigress Riddhi at Ranthambore National Park: बाघिन रिद्धि (Tigress Riddhi) को राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) के राजबाग पैलेस में अपने तीन शावकों के साथ टहलते हुए कैमरे में कैद किया गया, वीडियो में मां और उसके शावकों के बीच के प्यार भरे बंधन देखने को मिल रहा है, जिसे राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा 10 अप्रैल को साझा किया गया था