Animal Video : सरिस्का में बाघिन ST-30 ने मारी ऐसी दहाड़, कांप उठे पर्यटक
Jun 21, 2023, 18:08 PM IST
Animal Video : जयपुर के सरिस्का में बाघिन को देख पर्यटक रोमांचित हो गए. मंगलवार शाम को बाघिन ST-30 नजर आई. जिस समय लोग बाघिन को देख रहे थे . उसी समय बाघिन ने दहाड़ मारी. यह नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो गए. पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद किया. बता दें कि सरिस्का में बाघिन को देखने हर साल हजारों लोग आते हैं. देखिए वीडियो-