Animal Viral video: टक्कर से कार में फंसा ऊंट! बाहर निकालने में छूटा पसीना
Jun 10, 2024, 10:34 AM IST
Animal Viral Video: कार में फंसा ऊंट, आखिर कैसे? राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले (hanumangarh) के नोहर तहसील के गांव भूकरका के पास शनिवार रात में एक सड़क दुर्घटना हो गई. यहां टक्कर होने के बाद ऊंट (Camel) कार में जाकर फंस गया, कड़ी मशक्कत के बाद ऊंट को कार से निकाला जा सका. इस घटना में कार चालक और ऊंट दोनों घायल हो गए हैं