Animal Video: गाय को यूं हीं नहीं कहते `मां`, मालिक पर किया हमला तो गुस्से में दोड़ी चली आई गैय्या
May 27, 2024, 13:59 PM IST
Animal Viral Video: हिन्दू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया जाता हैं, जहां गाय की पूजा की जाती है वहीं गाय का भी अपने परिवार के लिए प्रेम अलग ही रहता है, इसी सिलसिले में गाय का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मालिक पर हाथ उठाते शख्स पर गुस्सा जाती है गाय और उसको मारने के लिए दौड़ लगा देती है, Watch Viral Video