Animal WWE Video: मुर्गा बना Roman Reigns, गैंग के सामने कौवे को Brock Lesnar की तरह पटका
Aug 16, 2023, 18:18 PM IST
Animal WWE Fight Video: जानवरों की एक से एक वीडियो वायरल होती रहती है. इसी बीच एक फाइट की वीडियो वायरल हो रही है. जहां मुर्गे और कौवे के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कौवों का झूंड उपर मंडरा रहा है. और नीचे मुर्गा बना Roman Reigns बनकर पूरी गैंग के सामने कौवे को Brock Besnar की तरह पटक रहा है. देखिए वीडियो