Animal Video : आराम से जा रहा था शख्स, पीछे से सांड ने कर दिया हमला
Jun 28, 2023, 18:41 PM IST
Animal Video : यूपी के संभल जिले में छुट्टा सांड के राहगीर शख्स पर अचानक हमले का सांस रोक देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में सांड राहगीर शख्स पर हमला करने के वाद शख्स को अपने सींगो से रौंदता नजर आ रहा है. शख्स पर हमले के बाद सांड के उत्पात से इलाके में अफरा तफरी फैली दिखाई दे रही है. सांड के उत्पात से त्रस्त इलाके के लोगों की शिकायत पर पालिका और पशु अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सांड को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है. देखिए वीडियो-