Anju In Pakistan: अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखिए वीडियो
Jul 25, 2023, 18:26 PM IST
Anju in Pakistan: भारत से पाकिस्तान पहुंची भारतीय लड़की अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली. अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया. अंजू और नसरुल्ला ने बात का खुलासा कर दिया है कि हमारी शादी नहीं है और हम दोनों दोस्त है. अंजू ने कहा कि मैं वापस भारत आ रही हूं.