अंजू ने पहले नाम बदला, फिर पति, देश, पहनावा अब `फातिमा` के तेवर तो देखिए
Dec 02, 2023, 17:09 PM IST
Anju Returned to India: राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू वापस भारत लौट चुकी है. वो पांच महिने पहले भारत से पाकिस्तान गई थी. पाकिस्तान में वो अपने दोस्त नसरुल्ला से मिली. नसरुल्ला संग अंजू की कई वीडियो सामने आई. भारत लौटने के बाद अंजू ने मीडिया के सवालों का क्या जवाब दिया. देखिए वीडियो-