Anju Pakistan: अंजू के भारत लौटने पर क्या बोले शौहर नसरुल्ला, देखें वीडियो
Nov 30, 2023, 15:48 PM IST
Anju Pakistan: पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला (Nasrullah) से निकाह करने वाली अंजू (Anju) भारत वापस लौट आई हैं. जिसके बाद ज़ी न्यूज़ ने अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें नसरुल्ला ने बताया कि अंजू अचानक भारत क्यों आ गईं? नसरुल्ला ने कहा कि अंजू के भारत में पर्सनल मामले हैं. इस वजह से वह वापस भारत गई है. मैंने उसको नहीं भेजा है. वह अपनी मर्जी से गई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-