Anju returned India: लौटकर अंजू घर को आई, पाकिस्तान से हो गई विदाई
Nov 30, 2023, 15:42 PM IST
Anju returned India: भिवाड़ी ( Bhiwadi ) से अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान ( Pakistan ) गई अंजू के भारत आने की खबर ने सभी को चौका दिया है. जी मीडिया की टीम आज भिवाड़ी उस सोसाइटी में पहुंची. जहां से अंजू पाकिस्तान गई थी. हालांकि पहले सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ( Society security personnel ) और अन्य लोगों ने अंजू के पति अरविंद और उसके बच्चे सोसाइटी में नहीं होने की बात पर जोर दे रहे थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-