Anju ने पाकिस्तान से अपने हिंदुस्तानी पति को दी धमकी, बोली- तू सोच भी नहीं सकता कि मैं...
Jul 30, 2023, 17:27 PM IST
Anju Threatens His Husband: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला (Nasrullah) से मिलने गई अंजू (Anju) ने वहां से कॉल करके हिंदुस्तानी पति अरविंद (Arvind) को जमकर धमकाया और अपशब्द भी कहे. अंजू ने अरविंद को धमकाते हुए ये भी कह डाला है कि मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता. साथ ही कहा है कि बच्चों से मिलने के लिए भारत वापस आऊंगी. हिंदुस्तान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने पहले मजहब बदला, फिर नाम और अब लहजा भी बदल लिया है. हर बीत दिन के साथ अंजू उर्फ फातिमा के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं. इस बात का सबूत उसके धमकी भरे बोल हैं. अंजू ने अपने पति अरविंद को कॉल पर खुलकर गालियां दीं और धमकी भी दे डाली.