इन तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Jan 18, 2023, 15:40 PM IST
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की घोषणा कर दी है. इस साल त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, कर्नाटक, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन 9 राज्यों में से पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के लिए चुनावी तारीखों का चुनाव आयोग ने एलान कर दिया। त्रिपुरा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी। मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)