उदयपुर में RPSC पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा
Dec 27, 2022, 12:25 PM IST
उदयपुर में RPSC पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ. गिरोह के सदस्यों ने सुखेर स्थित होटल हिमांशी को ठिकाना बनाया था. होटल के कमरा नं. 303 को कंट्रोल रूम बनाया था. होटल में 4 और कमरों की करवाई थी बुकिंग कमरा नंबर 207, 209, 303, 305 हुए थे बुक. 22 दिसंबर को 2 और 23 दिसंबर को भी 2 कमरे हुए बुक (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)