Anupgarh News: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की गई जान, देखें वीडियो
Dec 24, 2023, 16:52 PM IST
Anupgarh News: अनूपगढ़ ( Anupgarh ) में सड़क हादसे ( road accidents ) में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई. सोहवत सिंह ( Sohwat Singh ), करमजीत सिंह ( Karamjit Singh ), लवप्रीत कौर ( lovepreet kaur ), मनप्रीत कौर के शव रामसिंहपुर ( Ramsinghpur ) पहुंचे. शवों के पहुंचने पर हाहाकार मच गया. माता-पिता और बहनों का बुरा हाल हो गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-