Anupgarh News: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की गई जान
Dec 23, 2023, 14:12 PM IST
Anupgarh Accident News: अनूपगढ़ ( Anupgarh ) में सड़क हादसे ( road accidents ) में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत ( painful death ) हो गई. हादसे में 2 सगे भाई और उनकी पत्नियों की मौत हुई. हादसे में 5 वर्षीय नवनीत कौर ( 5 year old Navneet Kaur ) भी घायल हुई. सोहवत सिंह उसकी पत्नी लवप्रीत कौर, सोहावत के भाई कर्मवीर सिंह ( Karmaveer Singh ) और मनप्रीत कौर ( Manpreet Kaur ) की मौत हुई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-