Anupgarh news: टोल दरों को कम करने के लिए, महिने भर से चल रहा धरना
Sep 19, 2024, 15:28 PM IST
Anupgarh news: अनुपगढ़ से खबर है जहां घडसाना मार्ग के टोल प्लाजा पर धरने का मामला सामने आया है. आंदोलनकारियों ने बढ़े हुए करो की दरों को कम करने के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव किया है. वही बड़ी संख्या में वाहनों के साथ आंदोलनकारी पहुंचे है. करीब एक महिने से धरना चल रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-