Rajasthan politics: भारत माता के नारे पर आराधना मिश्रा ने दी सफाई, देखें वीडियो-
Sep 05, 2023, 18:51 PM IST
Rajasthan politics latest news: भारत माता के नारा लगाने से रोकने के मामले में पार्टी के पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने सफाई दी. कहा - अलग-अलग नेताओं के समर्थक फीडबैक में जुटे थे. सब अपने-अपने नेताओं के लिए नारे लगा रहे थे. शोरगुल में मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. ऐसे में मैंने सबको शांत किया. कोई विशेष नारा लगाने से नहीं रोका. बल्कि मैं तो सबको शांत करना चाहती थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-