कलाकार ने तैयार की 50x100 फीट की भगवान राम की रंगोली, देख कर दिल हो जाएगा भक्तिमय!
Jan 19, 2024, 17:54 PM IST
Ayodhya, Shree Ram Mandir: प्रसिद्ध रंगकर्मी आदम अली मुजावर ने भगवान राम की 50x100 फीट की सुंदर प्रतिकृति के साथ-साथ राम मंदिर की भी सुंदर प्रतिकृति बनाई है. इस भव्य रंगोली का उद्घाटन पूर्व मंत्री और जनसुराज्य पार्टी के अध्यक्ष विनायक कोरे ने किया. विभिन्न रंगों के माध्यम से राम की आकर्षक रंगोली प्रतिकृति को देखने के लिए मिरजकारों की भीड़ उमड़ रही है. देखिए वीडियो-