Ashok Chandna : `नोटबंदी और GST ने देश को किया बर्बाद`, अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Jun 07, 2023, 23:54 PM IST
Ashok Chandna : नोटबंदी और जीएसटी ने देश को बर्बाद कर दिया. देश इस फ़ैसले से 50 साल पीछे चला गया. इस ग़लत फ़ैसले से आठ से नौ लाख व्यापारियों को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और जिन लोगों ने देश छोड़ा है वो अपने साथ करोड़ों रुपया लेकर गए हैं. अगर वे लोग भारत में रुकते तो यह पैसा देश के काम ही आता. यह कहना है खेल मंत्री अशोक चांदना का. खेलमंत्री चांदना बुधवार को भीलवाड़ा के प्रतापनगर हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित मेगा जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. देखिए वीडियो-