Jaipur News : अशोक चांदना का वीडियो हुआ वायरल, रामलाल शर्मा बोले-लड़ाई सीएम पुत्र से है
Apr 19, 2023, 21:44 PM IST
Jaipur News : चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की. वीडियो में राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए रामलाल ने लिखा-अशोक चांदना मेरे अच्छे मित्र हैं और दबंग भी !मगर शायद इस बार उनकी दबंगई नही चले, क्योंकि अबकी बार उनकी लडाई सीएम पुत्र से हैं ! देखिए वीडियो-