Rajasthan : नए जिलों के लिए पद सृजन को मंजूरी, 15 जिलों में 606 नए पदों पर निकलेगी वैकेंसी
Jun 22, 2023, 22:01 PM IST
Rajasthan News, Ashok Gehlot : नये ज़िलों के दफ्तर को लेकर सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी. नये दफ्तर नहीं मिलने तक किराये के भवन में चलेंगे ऑफिस. सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी प्रस्ताव किया. अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा में पद सृजन. देखिए वीडियो-