Ashok Gehlot : राहुल गांधी को सुनाई गई सजा को लेकर अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
Mar 23, 2023, 15:21 PM IST
Ashok Gehlot : मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को सूरत की एक अदालत ने दोषी करार दिया है और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने राहुल गांधी की सजा पर केन्द्र की मोदी ( Modi BJP Govt. ) भाजपा सरकार पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि राहुल एक साहसी व्यक्ति हैं, केवल वो ही एनडीए सरकार का मुकाबला कर सकते हैं. सियासी बयान के लिए अदालत तक पहुंचना न्यायसंगत नहीं हैं. हमारा लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि न्यायपालिका, ईडी पर दबाव है. राहुल गांधी की जो टिप्पणी थी, वैसी टिप्पणियां आम हैं.