Ashok Gehlot : सीएम के ट्विटर पर वापस आया `ब्लू टिक `, दिखने लगा नीला निशान
Apr 23, 2023, 18:31 PM IST
Ashok Gehlot : सीएम के ट्विटर पर वापस 'ब्लू टिक ' वापस आ गया है. ट्विटर पर आज से नीला निशान दिखने लगा. दो दिन पहले सीएम समेत कई प्रमुख लोगों के ट्विटर से 'ब्लू टिक ' हटा था. इसका शिकार अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हुए.