Ashok Gehlot : महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीड़ी कल्ला ने की भगवान शिव की आराधना
Feb 18, 2023, 15:36 PM IST
Ashok Gehlot in Jaipur : जयपुर में महाशिवरात्रि पर सीएम अशोक गहलोत ने पर मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की. गहलोत ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी. इस अवसर पर सुखजिंदर सिंह रंधावा, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी तथा विधायक संयम लोढ़ा सहित मुख्यमंत्री निवास पर नियोजित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. मन्दिर परिसर में आर.ए.सी. कार्मिकों ने गहलोत को बजट में वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए भगवान गोविन्द देव जी की तस्वीर भेंट की और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया.