Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ऐलान 1 अप्रैल से 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर!, जानिए कब से किनको मिलेगा फायदा
Dec 19, 2022, 19:15 PM IST
Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने सोमवार को अलवर में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी. गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तवर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी. गहलोत ने ये घोषणा यहां भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat Jodo Yatra ) के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की BJP नरेंद्र मोदी ( Modi ) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जैसे सभी संगठन आजकल खुद डर रहे हैं, ‘पता नहीं ऊपर से क्या आदेश आ जाए.’