Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, शहर को देंगे सौगात
Feb 19, 2023, 12:08 PM IST
Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत का दूसरे दिन भी जोधपुर आवास पर है. सीएम अशोक गहलोत आज राजकीय उम्मेद स्टेडियम में राजीव गांधी लिफ्ट केबल तीसरे फेज का शुभरम्भ करेंगे. इसके साथ ही यहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत यहां पर राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि.(आर.एस.आर.डी.सी.) की ओर से शहर में 7731.5 लाख की लागत से मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो साईन्स इन्स्टीट्यूट तथा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 500 लाख की लागत से योगा एवं नेचरोपैथी कॉलेज भवन निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों प्रस्तावित है.