Ashok Gehlot : भरतपुर के घाटमीका गांव में जुनैद-नासिर के परिवार से मिलेंगे सीएम अशोक गहोलत

Mar 01, 2023, 21:27 PM IST

Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 मार्च के भरतपुर के घाटमीका गांव में जुनैद-नासिर के परिवार से मिलने जाएंगे. सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) 2 मार्च सुबह 11:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे. वही भरतपुर के घाटमीका में दोपहर 12:15 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री जाहिदा खान ( Zahida Khan ), रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर ( Shafia Zubair ) और नगर वाजिब अली ( Wajib Ali ) भी साथ रहेंगे. बता दें, इससे पहले ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने पीड़ितों के घर नहीं जाने पर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया था. ओवैसी ने ट्टीट कर कहा था कि अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र ( Jitendra Singh ) की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सीए गहलोत पहुंच गए लेकिन जुनैद-नासिर के परिजनों से मिलने के समय नहीं निकाल पाए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link