Ashok Gehlot : भरतपुर के घाटमीका गांव में जुनैद-नासिर के परिवार से मिलेंगे सीएम अशोक गहोलत
Mar 01, 2023, 21:27 PM IST
Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 मार्च के भरतपुर के घाटमीका गांव में जुनैद-नासिर के परिवार से मिलने जाएंगे. सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) 2 मार्च सुबह 11:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे. वही भरतपुर के घाटमीका में दोपहर 12:15 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री जाहिदा खान ( Zahida Khan ), रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर ( Shafia Zubair ) और नगर वाजिब अली ( Wajib Ali ) भी साथ रहेंगे. बता दें, इससे पहले ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने पीड़ितों के घर नहीं जाने पर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया था. ओवैसी ने ट्टीट कर कहा था कि अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र ( Jitendra Singh ) की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सीए गहलोत पहुंच गए लेकिन जुनैद-नासिर के परिजनों से मिलने के समय नहीं निकाल पाए.