Ashok Gehlot: सीएम गहलोत ने 500 रुपए सिलेंडर के बाद सरकार ने कर दी एक और बड़ी घोषणा
Dec 22, 2022, 12:01 PM IST
Ashok Gehlot: राजस्थान में बजट पेश होने से पहले सीएम गहलोत जनता के बीच योजनाओं का पिटारा खोल रहे हैं. अलवर में 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाने के ऐलान के बाद एक बार सीएम ने दौसा में बड़ी घोषणा कर दी. जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने गिग वर्कर्स को लेकर कहा हम सर्वे करवा रहे हैं और क्या क्या बजट में कर सकते हैं उस पर काम कर रहे हैं. .महंगाई पर सीएम ने कहा विचार कर रहे है खाद्य किट का वितरण करने का ताकि लोगो को राहत मिल सके. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)