Ashok Gehlot : बजट गलत पढने पर गहलोत की सफाई, बोले- बजट लीक नहीं हुआ, मैंने तुरंत मांगी माफी, देखिए पूरा मामला
Feb 10, 2023, 20:13 PM IST
Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Vidhan Sabha ) में अपना राजस्थान बजट 2023 ( Rajasthan Budget 2023 ) में पुराना बजट पढ़ दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गुलाचंद कटारिया, राजेन्द्र राठोड़ सहित विपक्ष के अन्य विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमलावर है. बजट भाषण के बाद गहलोत ने प्रेस वार्ता की और मीडिया के सामने पुराना बजट पढ़ने पर सफाई दी. उन्होंने कहा- बजट लीक नहीं हुआ, गलती को तुरंत ठीक किया गया और मैंने सॉरी भी बोल दी. विपक्ष की ओर से बात का बतंगड़ बनाया गया है.