Ashok Gehlot ने पाली में 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का किया झंडारोहण
Jun 04, 2023, 15:57 PM IST
Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत का पाली में दौरे का दूसरा दिन रहा. इस दौरान बांगड़ स्कूल के सामने बने नवनिर्मित तिरंगा सर्कल का लोकार्पण किया और 5 लाख की लागत से बने सौ फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का विधिवत झंडारोहण किया. इस दौरान सीएम ने लोगों से अभिवादन किया. तत्पश्चात सीएम अशोक गहलोत अपने राजनीतिक गुरु स्व जोहरीमल जैन के घर पहुंच गुरु माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को सांत्वना दी. दस मिनट रुकने के बाद अशोक गहलोत सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और जनसुनवाई में खड़े लोगो से उनकी समस्या सुनी.