Ashok Gehlot: दिवंगत भंवरलाल शर्मा की स्मृति में CM ने अस्पताल का नामकरण कर भंवरलाल शर्मा राजकीय उपजिला चिकित्सालय किया
Tue, 11 Oct 2022-1:19 pm,
Ashok Gehlot: दिवंगत भंवरलाल शर्मा की स्मृति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय है. CHC सरदारशहर को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर इसका नामकरण भंवरलाल शर्मा राजकीय उपजिला चिकित्सालय सरदारशहर करने की घोषणा की.