Ashok Gehlot : भारी बारिश में छाता तान गहलोत देते रहे भाषण, कहा-कांग्रेस का सत्य संघर्ष नहीं रुकेगा
Mar 31, 2023, 20:55 PM IST
Ashok Gehlot : सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक वीडियो शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- पानी की बौछार हो या फिर फासीवादी सरकार... कांग्रेस का सत्य संघर्ष ना कभी रुका है... ना रुकेगा. अजमेर में आज जन-जन की आवाज़ सुमेर की तरह बुलंद हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश हो रही है. और सामने जनता का हुजूम है. ऐसे में गहलोत भाषण देते रहे तो जनता भी सुनती रही. देखिए वीडियो-