Rajasthan News : गहलोत का वादा होगा पूरा, 5 जून को अकाउंट में आएगा सब्सिडी का पैसा!
Jun 03, 2023, 16:40 PM IST
Rajasthan News, Ashok Gehlot : 5 जून को अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आते ही बजेगा 'मैसेज'. उज्ज्वला-BPL गैस कनेक्शन धारियों को धारकों 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर . एक क्लिक पर अप्रैल माह की बैंक अकाउंट में सब्सिडी आएगी. जो लाभार्थी रजिस्ट्रेशन के बाद अप्रैल माह में सिलेंडर ले चुके हैं, उनके बैंक अकाउंट में आएगा सब्सिडी का पैसा. करीब 15 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में सब्सिडी आएगी. 5 जून को सीएम गहलोत RIC में लाभार्थियों से संवाद करेंगे. सीएम गहलोत ने की थी 500रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा. देखिए वीडियो