Ashok Gehlot : राजस्थान के मुख्यमंत्री की पीएम मोदी से सामाजिक सुरक्षा की मांग, संसद में बिल हो पास
Mar 13, 2023, 19:16 PM IST
Ashok Gehlot : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा के लिए योजना लेकर आए. इसके लिए संसद में बिल पास किया जाए ताकि सभी सुरक्षित हो सके. गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना से गरीब लोगों का भला होगा. साथ ही सबको समान अधिकार मिलेगा. गहलोत ने कहा कि राज्य में एक करोड़ परिवारों तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन पहुंचती है जिससे राज्य के बहुत से लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. इसलिए देश की सुरक्षा के लिए सामाजिक सुरक्षा जरूरी है. इससे पहले भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी.