Ashok Gehlot ने कहा- राजस्थान में हम ED का इंतजार कर रहे थे !
Jun 05, 2023, 21:41 PM IST
Ashok Gehlot: राजस्थान में सीबीआई और ED की कार्रवाई पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जहां चुनाव आते हैं वही केंद्रीय एजेंसियों को भेज देते हैं. कर्नाटक में चुनाव थे, ईडी भेज दी, और राज्यों में भी यही किया हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि हम तो इंतजार कर रहे थे. लोग भी कह रहे थे कि ईडी आने वाली है, ईडी वाले बैठ गए हैं, माहौल बन गया है अब राजस्थान में ED-CBI आ गई है.