राजस्थान के शहरों में रोजगार लाई Ashok gehlot सरकार की ये स्कीम
Jul 28, 2022, 14:24 PM IST
राजस्थान में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर आई है. अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) सराकर ने मनेरगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लाया गया. इस योजना से बेरोजगारों को नौकरी का अच्छा मौका है. जयपुर नगर निगम हैरिटेज-ग्रेटर सहित जयपुर जिले की 14 निकायों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन ने पूरा-दमखम लगा रखे हैं. जानिए किस-किस जगह निकली भर्ती.