यूथ कांग्रेस को अशोक गहलोत ने सुनाई अपनी जवानी की कहानी, कहा-अपना हक सब लें
Jun 15, 2023, 15:02 PM IST
Ashok Gehlot : यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में सीएम गहलोत ने संबोधित किया. उन्होंने पूछे बिना यूथ कांग्रेस के कांग्रेस क्या है? बिना एनएसयूआई के कांग्रेस क्या है? बिना सेवा दल के क्या है? गहलोत बोले-आप मुझे यह बता दीजिए. यूथ कांग्रेस से बोले सीएम गहलोत. कहा - आपको अपना महत्व जताना चाहिए. आपको अपना हक मांगना चाहिए. टिकट की दावेदारी भी जतानी चाहिए. भले ही सीनियर लोग जगह नहीं छोड़ना चाहें, लेकिन आपको अपना हक जताना चाहिए