22 तारीख को बढ़ने वाली है गहलोत राजे की टेंशन, ये है हनुमान बेनीवाल का पूरा प्लान
May 13, 2023, 16:11 PM IST
Hanuman Beniwal : राजस्थान में चल रहे जन संघर्ष यात्रा से विपक्ष में टेंशन जरूर होगी. सचिन पायलट के हर बढ़ते कदम पर विपक्ष की नजर भी बनी हुई है. इस बीच नागौर सांसद और आऱएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी ऐसा ऐलान कर दिया कि बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ जाए. दरअसल बेनीवाल भी रैली निकालने वालें है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 22 तारीख को लूणकसर से रैली निकालेंगे. देखिए वीडियो-