Ashok Gehlot : अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने गाया बन्ना बन्नी का गीत
Feb 08, 2023, 15:08 PM IST
Ashok Gehlot Wife Sunita Gehlot Song: सीएम अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत (Ashok Gehlot Wife Sunita Gehlot) का नया गीत (Banna Banni Geet) जारी हुआ है.सुनिता गहलोत (Sunita Gehlot Song) का गाना लोगों को यूट्युब पर खुब पसंद आ रहा है. सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने 29 सितंबर की शाम को अपना पहला गाना अपलोड़ किया था. फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप और ट्विटर पर भी उनका यह गाना अब चर्चा का विषय बन गया है. देखिए वीडियो-