Ashok Gehot : आखिरकार सीएम अशोक गहलोत का राज्य की जनता के प्रति कमिटमेंट हुआ पूरा, जानिए क्या है पूरा मामला
Tue, 04 Apr 2023-2:37 pm,
Ashok Gehot : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से किया गया कमिटमेंट पूरा कर दिया है. सीएम गहलोत की पहल राजस्थान में रंग लाई हैं. वही अब राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सीएम के निर्देशन में ACS अखिल अरोरा और प्रमुख सचिव टी रविकांत ने समझौते का ड्राफ्त किया है और आखिरकार डॉक्टर्स से समझौता हो गया है.