Astro tips: कमजोर बुध से उन्नति और तरक्की में लग जाता है ब्रेक, बढ़ती हैं मुसीबतें, तुरंत करें ये उपाय
Aug 09, 2023, 08:13 AM IST
Astro tips: सभी ग्रहों का जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, तो वहीं बुध को बुद्धि, उन्नति, तरक्की और निर्णय लेने का कारक माना जाता है... कुंडली में बुध अगर मजबूत हो तो नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की होती है, अगर वहीं बुध कमजोर होता है तो उन्नति और तरक्की में लग जाता है ब्रेक, आइए जानते हैं बुध को मजबूत बनाने के उपायों के बारे में