Astro Tips: कुंडली में किस ग्रह का क्या पड़ता है प्रभाव, पंडित जी से जानिए
Jul 20, 2023, 19:06 PM IST
Astrology Tips: कुंडली में हर ग्रह का अपना महत्व होता है. ज्योतिष में 9 प्रमुख ग्रहों और 12 राशियों के बारे में बताया गया है. जैसे सूर्य ग्रह मेष राशि में उच्च होते हैं तो तुला में नीय माने गए है. ऐसे ही तमाम ग्रह राशि के अनुसार उच्च और नीच के स्तिथी में होते हैं. जानिए कौन सा ग्रह किस राशि में उच्च और किस राशि में नीच का फल देते हैं. देखिए वीडियो-