Astro tips : आपकी कुंडली के ‘अस्त ग्रह’ कैसे आपके भाग्य को भी कर सकते हैं ‘अस्त’ ? करें असरदार उपाय
Jan 29, 2023, 08:25 AM IST
Astro tips : कुंडली में कोई ग्रह सूर्य ग्रह के समीप जाकर अस्त होता है तो वह बलहीन हो जाता है. किसी भी ग्रह के अस्त होने पर उनका प्रभाव उनका बल उनकी सभी शक्ति क्षीण हो जाती है ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार एक अस्त ग्रह एक बलहीन व अस्वस्थ राजा के सामान होता है.... कोई भी अस्त ग्रह अपने साथ-साथ जिस भाव में वह उपस्थित है उसके भी फलों में विलम्ब उत्पन्न करता है