Astro tips: हर मुसीबत से रक्षा करेगी तुलसी माला, जानें कृष्ण की प्रिय माला को धारण करने का नियम
Aug 25, 2023, 08:23 AM IST
Astro tips for tulsi mala: ज्योतिष शास्त्र तुलसी की माला धारण करने के कई सारे फायदे बताए गए हैं, तुलसी के पौधे का ही नहीं बल्की इसकी माला का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है, तुलसी की माला को पहनते हैं तो कुछ खास टिप्स पर जरूर ध्यान दीजिए वरना हो सकता है अशुभ... यदि तुलसी की माला का जाप करते हैं तो इन नियमों का पालन अवश्य करिए , देंखे वीडियो