Astro tips : कहीं आप भी तो नहीं पहन रहें पुखराज और पन्ना एक साथ , जानिए राशि के अनुसार कौन सा रत्‍न धारण करें

Jun 13, 2023, 15:52 PM IST

Astro tips for Pukhraj and Panna  : ज्योतिष के अनुसार रत्नों को उनकी राशि के साथ ही कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही पहनना चाहिए , ऐसा ना किया जाए तो ये रत्न फायदे जगह नुकसान पहुंचाते हैं , ऐसे ही अगर आप भी पुखराज और पन्ना एक साथ धारण करते हैं तो सावधान हो जाईए , ऐसा करना धन - हानि का कारण बन सकता है , इसके विपरीत प्रभाव से भारी नुकसान हो सकता है , इस विषय में पंडित जी से जानते हैं गंभीरता से (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता )

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link