Jyotish Shastra Upay: पूजा में `आसन` का क्या है महत्व? भूलकर भी न करें ये गलतियां
Jun 01, 2023, 08:22 AM IST
Jyotish Shastra Upay: हिंदू धर्म में पूजा - पाठ करते वक्त आसन में बैठना बहुत जरूरी माना गया है , ऐसी मान्यता है की पूजा-पाठ कभी भी जमीन पर बैठकर नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि किसी भी पूजा की सिद्धि के लिए पूजा के समय आसन होना जरूरी है , तो चलिए पंडित से जानते हैं आसन पर बैठना कितना जरूरी होता है और किन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए